विस चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर उचकागांव में तीन लोग जिला बदर

उचकागांव. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर उचकागांव पुलिस अलर्ट मोड में है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 3, 2025 6:34 PM

उचकागांव. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर उचकागांव पुलिस अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के तीन व्यक्तियों को प्रशासन ने जिला बदर करने का आदेश जारी किया है. इनमें गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के एक तथा हथुआ विधानसभा क्षेत्र के दो लोग शामिल हैं. बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित होने से रोकने के लिए इन तीनों को नोटिस जारी कर एक नवंबर से छह नवंबर तक संबंधित थाने में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है