डुमरौना टोला नहरपुर में जमीन के विवाद को लेकर महिला सहित तीन पर हमला
कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के डुमरौना टोला नहरपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के डुमरौना टोला नहरपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इसी विवाद को लेकर एक महिला सहित तीन लोगों पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला किया गया. घटना के संबंध में पीड़ित इंद्रदेव यादव ने थाने में नौ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज आवेदन में इंद्रदेव यादव ने बताया कि उनके पट्टीदार नाया यादव के साथ लंबे समय से भूमि संबंधी विवाद चल रहा है. कई बार नापी भी करायी गयी, लेकिन विरोधी पक्ष जमीन को लेकर सहमत नहीं हुआ. आरोप है कि नाया यादव के परिवार के लोग अपने घर के सामने आरसीसी सड़क किनारे ऊंचा बांध बनाकर रास्ते को बाधित कर देते हैं, जिससे लगातार पानी जमा रहता है और आवागमन में परेशानी होती है. इसी विवाद को लेकर नाया यादव सहित नौ लोग लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर लेकर उनके घर पहुंचे और हमला कर दिया. हमले में इंद्रदेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गये और उनके सिर में गहरा जख्म आया. शोर सुनकर उनकी पत्नी चांद ज्योति और नाती रवि किशन बचाने पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
