भोरे के राजघाट में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, तीन लोग हुए घायल
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के राजघाट गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये. कहासुनी के बीच मारपीट इतनी बढ़ गयी कि दोनों ओर से कुल तीन लोग घायल हो गये.
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के राजघाट गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये. कहासुनी के बीच मारपीट इतनी बढ़ गयी कि दोनों ओर से कुल तीन लोग घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की लिखित शिकायत के आधार पर कुल 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पहले पक्ष के सुरेश सिंह ने आरोप लगाया है कि वे अपने खेत में गेहूं का बावग कर रहे थे. इसी दौरान राधेश्याम सिंह, अरुण सिंह, सरोज कुंवर, आशा देवी और सीमा देवी ने पहुंचकर उनसे व उनके पुत्र अनूप कुमार से मारपीट की. इस दौरान सोने की चेन भी छीने जाने का आरोप लगाया गया है. मारपीट में दोनों घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के राधेश्याम सिंह ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उनके खेत में गेहूं का बावग कर दिया गया था. इसी बात को लेकर जब उन्होंने आपत्ति जतायी, तो सुरेश सिंह, अनूप कुमार, पंकज सिंह सहित छह लोगों ने खेत पर दखल करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उन्हें रॉड और फरसा से मारा-पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. भोरे थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है और चिकित्सीय प्रमाणपत्र के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
