हरियाणा और यूपी के तीन शराब तस्कर वाहन जांच के दौरान धराये, दो कार व एक वैन जब्त
गोपालगंज. जिले में चल रहे शराबबंदी अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. विभिन्न इलाकों में की गयी छापेमारी और वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कुल 1672 लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज. जिले में चल रहे शराबबंदी अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. विभिन्न इलाकों में की गयी छापेमारी और वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कुल 1672 लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो कार और एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक चोरी की कार से 304 लीटर विदेशी शराब बरामद की. मौके से हरियाणा के फरीदाबाद जिले के पचपन थाना क्षेत्र के गोछी निवासी अनिल वर्मा के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं, एक अन्य कार से 207 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इस मामले में पुलिस ने कुशीनगर जिले के तुरपट्टी थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव निवासी रामविलास यादव के पुत्र कुंदन कुमार, और विजय यादव को गिरफ्तार किया. इसी क्रम में नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंजारी स्थित बबलू पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर एक पिकअप वाहन से 1159 लीटर बंटी-बबली देशी शराब बरामद की. हालांकि इस मामले में वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ किये जाने के बाद, शराब तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
