फुलवरिया में शराब के नशे में उत्पात मचा रहे तीन पियक्कड़ गिरफ्तार

फुलवरिया. श्रीपुर थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर विशेष अभियान चलाते हुए शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 30, 2025 5:20 PM

फुलवरिया. श्रीपुर थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर विशेष अभियान चलाते हुए शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये लोगों में झारखंड के धनबाद का एक कलाकार भी शामिल है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि शराबबंदी एवं नशा-विरोधी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है तथा हर तरह के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान धनबाद निवासी कलाकार अरुण कुमार, कटेया थाना क्षेत्र एवं बाजार क्षेत्र निवासी रमाकांत राम और सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अनिल कुमार पांडेय के रूप में हुई है. ये तीनों शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया. गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपितों को स्वास्थ्य जांच के लिए फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में शराब सेवन की पुष्टि की. पुलिस ने बताया कि तीनों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है