विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
लखीसराय. समग्र शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को लखीसराय महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों को प्रशिक्षित करने को लेकर उत्प्रेरकों को प्रशिक्षण देने के लिए तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. गीत गाकर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया. इससे पूर्व उत्प्रेरकों परिचय लिया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक ने शिक्षा समिति सदस्यों के अधिकार, दायित्व, विद्यालय साफ-सफाई, शौचालय की साफ-सफाई पर विस्तार पूर्वक उत्प्रेरकों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षक के रूप में नीतेश कुमार, अवधेश पांडेय, रीया कुमारी व प्रशिक्षण लेने वाले उत्प्रेरकों में राजीव पांडेय, ओमप्रकाश, विपिन कुमार, सुनय कुमार, उपेंद्र पांडेय, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
