पंचदेवरी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष की बोलेरो उड़ा ले गये चोर, प्राथमिकी दर्ज

पंचदेवरी. चोरी की घटनाओं को लेकर गोपालगंज इन दिनों सुर्खियों में है. इस मामले में पुलिस भी काफी सख्त दिख रही है, लेकिन चोरों का हौसला कम नहीं हो रहा.

By Sanjay Kumar Abhay | December 28, 2025 4:01 PM

पंचदेवरी. चोरी की घटनाओं को लेकर गोपालगंज इन दिनों सुर्खियों में है. इस मामले में पुलिस भी काफी सख्त दिख रही है, लेकिन चोरों का हौसला कम नहीं हो रहा. कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के सेमरिया में 26 दिसंबर की रात चोरों ने फिर एक वारदात को अंजाम दे दिया. पंचदेवरी भाजपा के मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र उर्फ संजय मिश्र की बोलेरो उनके दरवाजे से ही चोरी कर ली गयी. घटना के बाद भाजपा नेता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि 26 दिसंबर की देर शाम खाना खाने के बाद आशुतोष मिश्र के परिजन घर के अंदर सोने चले गये. बोलेरो घर से बाहर बने गैराज में खड़ी थी. सुबह जब परिजनों की नींद खुली और घर से बाहर निकले, तो बोलेरो गैराज में नहीं थी. गैराज से बोलेरो गायब देख सबके होश उड़ गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचे एसआइ आरसी तिवारी ने मामले की जांच की. आस-पास के बाजारों व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज से कोई सुराग नहीं मिल सका. इस मामले में पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरसी तिवारी ने बताया कि बोलेरो चोरी के मामले में पुलिस की टीम सक्रियता से काम कर रही है. बोलेरो की बरामदगी के लिए कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. इधर, लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. हर क्षेत्र में रात में पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है