सलेमपुर में परिवार के लोग इलाज कराने गये तो चोरों ने खंगाल लिया पूरा घर, दो गिरफ्तार
सिधवलिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में हुए चोरी कांड का छह दिनों में खुलासा कर लिया. पुलिस ने लाखों रुपये की चोरी की गयी ज्वेलरी के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है.
सिधवलिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में हुए चोरी कांड का छह दिनों में खुलासा कर लिया. पुलिस ने लाखों रुपये की चोरी की गयी ज्वेलरी के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव के मोहित यादव के पुत्र पंकज यादव और ईद मोहम्मद के पुत्र नन्हे आलम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपितों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस, एक चाकू, एक मैगजीन और चार मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. चोरों के नेटवर्क को खंगालने में पुलिस की टीम जुटी है. सिधवलिया के एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि चोरों का बड़ा नेटवर्क सामने आये है. इसपर कार्रवाई चल रही है. यह मामला 24 दिसंबर को सामने आया था, जब सलेमपुर गांव के लुकमान मियां अपने परिवार के साथ इलाज के लिए घर से बाहर गये थे. 28 दिसंबर को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि उनका घर तोड़ा गया था और सामान चोरी हो गया था. लुकमान मियां ने इस घटना की लिखित शिकायत सिधवलिया थाने में दर्ज करायी थी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सदर 2, राजेश कुमार के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सोमदेव कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी शुरू की. अवर निरीक्षक परमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के सदैवा हाइस्कूल के पास से दोनों आरोपितों को चोरी की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया. एसडीपीओ सदर 2, राजेश कुमार ने बताया कि आरोपितों के पास से चोरी की ज्वेलरी के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का सीवान और गोपालगंज में आपराधिक इतिहास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
