मीरगंज में दिनभर रहा भीषण जाम, पूरे दिन रेंगतीं रहीं गाड़ियां, लोग रहे परेशान
उचकागांव. मीरगंज शहर में सोमवार को मरछिया देवी चौक से हथुआ मोड़ तक पूरे दिन गाड़ियां रेंगती रहीं.
उचकागांव. मीरगंज शहर में सोमवार को मरछिया देवी चौक से हथुआ मोड़ तक पूरे दिन गाड़ियां रेंगती रहीं. सुबह से शुरू हुआ जाम दोपहर तक विकराल रूप धारण कर चुका था, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस टीम लगातार यातायात बहाल करने में जुटी रही, परंतु अव्यवस्थित वाहन चालकों और सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण के कारण स्थिति सामान्य नहीं हो सकी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जाम का असर थाना चौक से लेकर बथुआ बाजार, भोरे, लाइन बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों तक दिखा. इन इलाकों से आने वाली गाड़ियों का तांता लगा रहा, जिससे बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को घंटों तक फंसे रहना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहनों को निकालने का प्रयास किया, मगर “पहले हम निकलें” की होड़ में वाहन चालकों ने स्थिति और बिगाड़ दी. जाम में पुलिस वाहन और एंबुलेंस भी फंस गयी, जिससे आपात स्थितियों में भी बाधा उत्पन्न हुई.
फुटपाथ से आगे बढ़कर किया गया अतिक्रमण
स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर की मुख्य सड़क और बाजार क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ से आगे बढ़कर अतिक्रमण कर लिया गया है. सड़क संकरी हो जाने से दो बड़ी गाड़ियों के आमने-सामने आने पर तुरंत जाम की स्थिति बन जाती है. शादी–विवाह के सीजन में ग्रामीण इलाकों से खरीदारी के लिए आने वालों की संख्या बढ़ने से समस्या और गंभीर हो गयी है. जाम के कारण व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि खरीदार बाजार तक पहुंचने में ही परेशान हो रहे हैं.
नगर परिषद के क्रिया कलाप पर उठ रहे सवाल
मीरगंज नगर परिषद की कार्यप्रणाली को लेकर लोग खुले तौर पर नाराजगी जता रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद केवल टैक्स वसूली तक सीमित हो गया है, जबकि बाजार और मुख्य सड़क पर रोजाना बढ़ते अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों का आरोप है कि यदि नगर परिषद फुटपाथ और सड़क किनारे सजी अवैध दुकानों को हटाने की सख्त पहल करे, तो शहर को जाम से बड़ी राहत मिल सकती है. पुलिस प्रशासन की कोशिशों के बावजूद जब तक नगर परिषद अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठायेगा, तब तक मीरगंज शहर जाम की समस्या से उबर नहीं पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
