फुलवरिया में पौधा काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिला घायल
फुलवरिया. थाना क्षेत्र के पैकौली नारायण गांव में पौधा काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि जमकर मारपीट हो गयी. एक पक्ष की महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
फुलवरिया. थाना क्षेत्र के पैकौली नारायण गांव में पौधा काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि जमकर मारपीट हो गयी. एक पक्ष की महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी. घटना को लेकर पैकौली नारायण गांव निवासी प्रदीप शर्मा की पत्नी इंदु देवी ने थाने में दिये तहरीर में आरोप लगाया कि अपनी निजी जमीन पर सेम और तूत का पौधा लगायी थी, जिसे गांव की ही नईमा खातून और नूर बीबी खातून ने जबरन काट दिया. जब उसने विरोध किया, तो दोनों महिलाओं ने ईंट-पत्थर से उस पर हमला कर दिया. इस हमले में इंदु देवी का सिर फट गया और काफी खून बहा. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जमा हुए और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, दूसरी ओर दूसरी पक्ष की नईमा खातून ने आरोप लगाया कि उसकी निजी जमीन पर लगे पेड़ को इंदु देवी ने काट दिया. जब उसने इसका विरोध किया, तो इंदु देवी ने उसके साथ मारपीट की. फुलवरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
