घर का गेट तोड़कर चोरी, नौ नामजद पर प्राथमिकी
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ में गेट का दरवाजा तोड़कर घर में चोरी किये जाने का मामला सामने आया है.
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ में गेट का दरवाजा तोड़कर घर में चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता के आवेदन पर थाने में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार प्रदीप कुमार राम की पत्नी मुन्नी देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पट्टीदारों द्वारा पूर्व से चली आ रही रंजिश के कारण उन्हें लगातार गाली-गलौज की जा रही थी और बर्बाद करने की धमकी दी जा रही थी. पीड़िता का आरोप है कि साजिश के तहत बसंत राम सहित नौ लोगों ने उनके घर के मुख्य गेट का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पेटी-बक्सा तोड़कर उसमें रखे जरूरी कागजात, खेत की रसीद, 65 हजार नकद तथा गहनों की चोरी कर ली. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता बेहोश हो गयी. पुलिस महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
