पैसा नहीं मिलने पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, हालत नाजुक

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के सिसई गांव में मां ने पैसा नहीं दिया, तो नाराज युवक ने आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

By MANISH RAJ | January 14, 2026 5:54 PM

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के सिसई गांव में मां ने पैसा नहीं दिया, तो नाराज युवक ने आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक सिसई गांव के निवासी स्वर्गीय राघो साह का पुत्र 18 वर्षीय युवक विजय सक्सेना बताया गया है. परिजनों के अनुसार किसी बात को लेकर विजय ने अपनी मां से पांच हजार रुपये की मांग की थी. पैसा नहीं मिलने पर वह काफी नाराज हो गया और घर के एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया. कुछ ही देर बाद परिजनों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद आनन-फानन में उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार युवक के गले की हड्डी टूट जाने से स्थिति नाजुक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है