मांझा से युवती को घसीटते लेकर रतनसराय स्टेशन तक लेकर गया ट्रेन इंजन, गयी जान

थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर सोमवार की देर शाम मांझा स्टेशन के पास एक युवती ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत का शिकार हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 25, 2025 6:03 PM

थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर सोमवार की देर शाम मांझा स्टेशन के पास एक युवती ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत का शिकार हो गयी. बताया जाता है कि शाम करीब सवा सात बजे थावे जंक्शन से पटना के लिए 03216 थावे-पटना पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई थी. इसी दौरान मांझा स्टेशन पर अंधेरा होने के कारण दुलदुलिया गांव निवासी शाह आलम की 25 वर्षीया पुत्री फरजाना खातून रेल ट्रैक पार कर रही थी. पार करने के दौरान वह अचानक ट्रेन के इंजन में फंस गयी. इंजन उसे घसीटते हुए रत्नसराय स्टेशन तक ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलने पर थावे जंक्शन स्थित जीआरपी थाने की पुलिस स्टेशन अधीक्षक सत्यनारायण प्रसाद से मेमो प्राप्त कर मौके पर पहुंची. जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटनास्थल की जांच की और शव की पहचान कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, जिसके बाद बिना पोस्टमार्टम शव उन्हें दे दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है