कृषि टास्क फोर्स की बैठक से गायब बैकुंठपुर के बीएओ व तीन उद्यान पदाधिकारी के वेतन पर रोक

गोपालगंज. समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैकुंठपुर के बीएओ के गायब रहने के कारण उनके वेतन को अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | April 29, 2025 5:41 PM

गोपालगंज. समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैकुंठपुर के बीएओ के गायब रहने के कारण उनके वेतन को अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण लेते हुए विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. बैठक में तीन प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण कड़ा क्षोभ प्रकट करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा उनके वेतन को भी रोकने का निर्देश दिया गया. फार्मर रजिस्ट्री अभी तक मात्र 932 कृषकों की होने के कारण क्षोभ व्यक्त किया गया तथा निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करना सुनिश्चित किया जाये. वर्तमान में कुल 212 राजस्व ग्रामों में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है. जीविका द्वारा कृषि संबंधित चलायी जा रहीं योजनाओं की जांच त्रिस्तरीय समिति द्वारा कराये जाने का निर्देश दिया गया. उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि आगामी मेला एवं प्रदर्शनी में नीरा उत्पाद का स्टॉल लगाया जाये. गरमा मौसम अंतर्गत प्राप्त बीज का वितरण एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया. आगामी खरीफ मौसम में उर्वरक की मांग बढ़ने की संभावना है. वर्तमान में उर्वरक के स्टॉक का सत्यापन नामित उर्वरक निरीक्षक से कराने का निर्देश दिया गया, जिसकी रैंडम जांच अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, गोपालगंज सदर तथा हथुआ द्वारा किये जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक जितेंद्र कुमार जमुआर, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत, गोपालगंज, मीरगंज, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक ईख विकास, जिला उद्योग केंद्र, सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, नव नियुक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड उद्यान पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है