फुलवरिया में स्कूल गेट पर मनचलों का उत्पात बढ़ा, छात्राओं में भय का माहौल
फुलवरिया. प्रखंड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मजिरवा कला के सामने मनचले युवकों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है.
फुलवरिया. प्रखंड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मजिरवा कला के सामने मनचले युवकों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है. विद्यालय गेट के आसपास रोजाना जमा होने वाले ये युवक छात्राओं पर भद्दी टिप्पणियां कर शिक्षण वातावरण को प्रभावित कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक, शिक्षक और अभिभावक कई बार समझा-बुझा चुके हैं, लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका असर छात्राओं की उपस्थिति पर भी पड़ रहा है और कई अभिभावक बच्चियों को स्कूल भेजने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
एचएम ने थाने में दर्ज करायी लिखित शिकायत
प्रधानाध्यापक ने स्थिति को गंभीर बताते हुए फुलवरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उल्लेख है कि प्रार्थना सत्र, मध्यांतर और छुट्टी के समय ये युवक विद्यालय के पास अनावश्यक रूप से जुट जाते हैं और आते-जाते छात्राओं पर अशोभनीय टिप्पणियां करते हैं. इससे छात्राओं और शिक्षकों में भय व तनाव बना हुआ है. विद्यालय प्रशासन का कहना है कि मनचलों की हरकतें रोकने के लिए जब भी कदम उठाया जाता है, तब यही युवक परिसर में जबरन घुसकर शिक्षकों से बहस और अभद्र व्यवहार करते हैं. विद्यालय ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि परिसर के आसपास सुरक्षित माहौल बनाया जा सके और छात्र-छात्राएं भयमुक्त होकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. स्थानीय लोगों ने भी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
