विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम के मन की बात
सिधवलिया. स्थानीय भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने अपने डुमरिया स्थित आवास पर रविवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना.
सिधवलिया. स्थानीय भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने अपने डुमरिया स्थित आवास पर रविवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये विकास कार्यों का नतीजा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों से बिहार दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की कर रहा है और अब विकसित बिहार बनने की तरफ कदम बढ़ा चुका है. मन की बात कार्यक्रम में भाजपा नेता विनय यादव, रामबाबू चौहान, सुरेश सिंह, वरुण सिंह, पवन गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
