डुमरिया व कुशहर पंचायत के कई स्थानों पर विधायक ने किया जनसंवाद
गोपालगंज. बैकुंठपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मिथिलेश तिवारी ने प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करने के उपरांत आभार यात्रा की शुरुआत की
गोपालगंज. बैकुंठपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मिथिलेश तिवारी ने प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करने के उपरांत आभार यात्रा की शुरुआत की. जनता के अपार स्नेह और समर्थन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने डुमरिया और कुशहर पंचायत के कई स्थानों पर जनसंवाद किया और लोगों का धन्यवाद किया. आभार यात्रा के दौरान स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक विधायक का स्वागत किया. विभिन्न चौक-चौराहों और सभा स्थलों पर तिवारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा: “यह जीत केवल मेरी नहीं, बैकुंठपुर की जनता की ऐतिहासिक जीत है. मैं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, सुशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा. विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि वे जनता के बीच निरंतर संवाद बनाये रखेंगे और प्रत्येक गांव तथा पंचायत के विकास को प्राथमिकता देंगे. मौके पर पूर्व मुखिया विनय यादव, मंडल अध्यक्ष विरेंद्र सहनी, गणेश सिंह, मनोज कुशवाहा, बाबू चंद सहनी, रामबाबू चौहान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
