दबंगों ने बलपूर्वक खतियानी जमीन में लगी फसल काटी, प्राथमिकी दर्ज

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की खतियानी जमीन में लगी फसल को जबरन काट लिया.

By Sanjay Kumar Abhay | October 29, 2025 6:54 PM

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की खतियानी जमीन में लगी फसल को जबरन काट लिया. साथ ही रंगदारी की मांग की और धमकी देकर चले गये. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव निवासी गोपाल तिवारी की खतियानी जमीन हुस्सेपुर में है, जिसमें वह फसल लगाये हुए थे. इसी बीच हुस्सेपुर गांव के अवध बिहारी गुप्ता, उमेश गुप्ता, अनूप गुप्ता, सुधीर गुप्ता सहित 14 नामजद एवं 20 अज्ञात लोग दरवाजे पर आये और रंगदारी की मांग करने लगे. रंगदारी नहीं देने पर खेत में लगी फसल को जबरन काट ले गये और जाते-जाते धमकी भी दी. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है