जनता दरबार में छाया अतिक्रमण कर रास्ते पर कब्जे का मामला, डीडीसी ने त्वरित कार्रवाई व निस्तारण के लिए किया निर्देशित

गोपालगंज. समाहरणालय सभा कक्ष में डीडीसी कुमार निशांत विवेक द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | April 11, 2025 5:23 PM

गोपालगंज. समाहरणालय सभा कक्ष में डीडीसी कुमार निशांत विवेक द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन की उपस्थिति में जनता दरबार में आये हुए लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गयी. जनता दरबार में अतिक्रमण, वास भूमि और आवास, रास्ते की भूमि अतिक्रमित कर निजी भूमि में रास्ता चलने, पारिवारिक विवाद, आंगनबाड़ी में लंबित भुगतान, विवाह समस्याओं की शिकायत से संबंधित विभिन्न मामलों में डीडीसी द्वारा त्वरित कार्रवाई व निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया. आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजते हुए उन्हें निर्देशित किया गया. अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन द्वारा जनता दरबार में जमीन और रास्ता संबंधी विवाद अतिक्रमण के साथ-साथ अन्य आवेदनों के निस्तारण के लिए संबंधित सीओ को आवश्यक निर्देश दिये गये. इस क्रम में निदेशक डीआरडीए-सह-लोक जन शिकायत के नोडल पदाधिकारी राकेश चौबे मौजूद रहे. बरौली के बसंत कुमार सिंह, पांडेय चकिया प्रखंड भोरे के सरोज कुमार पांडेय, सिधवलिया के सुराहियां की नैन देवी, पूजा श्रीवास्तव, थावे के गवंदरी से कन्हैया शर्मा, हरखुआं से बिंदु देवी, बीरबल बाजार की सुनीता देवी, बथना अमवां की गीता ओझा समेत आये पीड़ितों की सुनवाई कर निबटारे का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है