जादोपुर में अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग, युवती ने अपने प्रेमी संग रचायी शादी

गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र में छह माह पूर्व दर्ज अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया.

By GOVIND KUMAR | September 9, 2025 6:32 PM

गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र में छह माह पूर्व दर्ज अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया. दरअसल, एक युवती अचानक घर से लापता हो गयी थी. परिजनों ने पड़ोसी दिलीप कुमार पर अपहरण का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी कि इसी बीच युवती अपने प्रेमी के साथ वापस लौट आयी. पुलिस ने युवती को बरामद कर कोर्ट में पेश किया. वहां युवती ने बयान दिया कि उसका अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वह अपनी मर्जी से दिलीप के साथ पंजाब गयी थी और वहीं दोनों ने शादी रचायी. उसने कहा कि वे पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. कोर्ट ने कलमबद्ध बयान दर्ज करने के बाद युवती को स्वतंत्र जीवन जीने की अनुमति दे दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है