फुलवरिया गांव में मंदिर परिसर के ध्वज फाड़े गये, ग्रामीणों में दिखी नाराजगी
गोपालगंज. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया वार्ड नंबर 10 स्थित दुर्गा एवं हनुमान मंदिर में लगाये गये ध्वज को अज्ञात युवकों द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने की जानकारी पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है.
गोपालगंज. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया वार्ड नंबर 10 स्थित दुर्गा एवं हनुमान मंदिर में लगाये गये ध्वज को अज्ञात युवकों द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने की जानकारी पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में लगे ध्वज को तोड़ा और फाड़ा गया, जिससे ग्रामीणों में असंतोष उत्पन्न हुआ है. इसको लेकर ग्रामीणों ने स्थल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग रखी. जितेंद्र राय, विनोद कुमार शर्मा, पप्पू कुमार, आकाश कुमार सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि घटना से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं होने पर आगे आंदोलन की योजना बनायी जा सकती है. विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल थाने को इसकी औपचारिक जानकारी नहीं मिली है. यदि ग्रामीण आवेदन देते हैं, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
