वेद मंत्रों की ध्वनि से बदल रही दियारे की आबोहवा, कथा में दूसरे दिन उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सिपाया खास काला मटिहनिया में चल रहे सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

By Sanjay Kumar Abhay | May 30, 2025 3:57 PM

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सिपाया खास काला मटिहनिया में चल रहे सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. वेद मंत्रों की ध्वनि से यहां की आबोहवा दिव्य होने लगी है. दूसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुख्य अतिथि विशंभरपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार, अमीर पटेल, मनीब पटेल, डॉ. राजू पटेल, कैलाश यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उधर यजमान उमेश यादव व आचार्य अवधेश कुमार मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व विधिविधान से पूजा-अर्चना की जा रही है. महायज्ञ तीन जून तक चलेगा. काशी, अयोध्या, वृंदावन, मथुरा, कुरुक्षेत्र से आये विद्वानों व मुख्य कथावाचक विप्रेन्दु जी महाराज ने राम की महिमा, जीव पर दया पर विस्तार से प्रकाश डाला. कथा सुनकर श्रोता झूम उठे. संरक्षक में डॉ हरिनारायण पटेल, अमीर पटेल, हरेंद्र यादव, हरिदास साधु यादव व अध्यक्ष डॉ राजू पटेल, उपाध्यक्ष मनीब कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष भरोसा यादव, टुनटुन पटेल, सिपाही बैठा, सचिव अनिल यादव, सोनू यादव, विनय पटेल, व्यवस्थापक में जितेंद्र यादव, अमरजीत ठाकुर, विनोद यादव, कैलाश यादव, देवानंद यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा, शेषनाथ यादव आदि भक्त महाजन को सफल बनाने में जुटे हैं. वहीं आयोजकों ने बताया कि महायज्ञ में रामलीला, रासलीला के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, मीना बाजार की व्यवस्था की गयी है. वहीं महायज्ञ में वेद मंत्रों की वेदध्वनि से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा है. दूर-दूर से भक्त कथा सुनने के लिए पधार रहे हैं. महायज्ञ में प्रसाद एवं भंडारे का भी भव्य आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है