चुनावी सभा के बाद दो घंटे तक शहर में लगा भीषण जाम, फंसे रहे लोग

बरौली. भोजपुरी स्टार पवन सिंह की सभा करीब साढ़े तीन बजे समाप्त हुई. उसके बाद बरौली शहर पूरी तरह जाम से जूझने लगा.

By Sanjay Kumar Abhay | November 3, 2025 6:44 PM

बरौली. भोजपुरी स्टार पवन सिंह की सभा करीब साढ़े तीन बजे समाप्त हुई. उसके बाद बरौली शहर पूरी तरह जाम से जूझने लगा. जो जहां था, वहीं पर फंसा रह गया. यह स्थिति करीब डेढ़ घंटे रही. जाम की स्थिति ये रही कि रतनसराय रेलवे ढाले से लेकर बढ़ेयां मोड़ तथा सिसई मिर्जापुर रोड, थाना रोड आदि पर चारपहिया तथा बाइकें एक-दूसरे में उलझी रहीं. पैदल राहगीरों को भी जाम से निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था. लोग रास्ता बदलकर जाते दिखे, इसके बावजूद वे जिस गंवई रास्ते पर जाते, वहां भी उनका सामना जाम से हो रहा था. बाद में आइटीबीपी के दर्जनों जवानों ने काफी मशक्कत की, तब जाकर शाम करीब साढ़े पांच बजे जाम हट सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है