gopalganj news : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू की पुराने नोट बदलने की विशेष सुविधा

gopalganj news : शनिवार को ग्राहकों के लिए एक विशेष पहल की शुरुआत

By SHAILESH KUMAR | November 15, 2025 8:23 PM

गोपालगंज. रिजर्व बैंक के निर्देश पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार को ग्राहकों के लिए एक विशेष पहल की शुरुआत की. बैंक ने पुराने, मैले या कटे-फटे नोटों को नयी करेंसी से बदलने की सुविधा उपलब्ध करायी. इस पहल को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया. नयी करेंसी का वितरण मुख्य शाखा परिसर में लगाये गये विशेष शिविर के माध्यम से किया गया. शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक रुद्र दत्त, मुख्य प्रबंधक शशि कपूर, वरिष्ठ प्रबंधक सह करेंसी चेस्ट प्रभारी जटा शंकर तथा प्रबंधक अखिलेश नंदन ने किया. अधिकारियों ने ग्राहकों को अपने हाथों से नयी करेंसी प्रदान की. कुल 20 लाख रुपये की नयी मुद्रा का वितरण किया गया, जिसका लाभ लगभग एक हजार ग्राहकों ने उठाया. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि ऐसे शिविर गोपालगंज के साथ सीवान और छपरा जिलों में भी आयोजित किये गये. बैंक ने तीनों जिलों में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के पुराने नोटों को बदला और ग्राहकों को साफ-सुथरी नयी करेंसी प्रदान की. भीड़ नियंत्रित करने के लिए विशेष काउंटर भी बनाये गये, ताकि ग्राहकों को लंबी कतारों में नहीं लगना पड़े. बैंक ने यह भी सुनिश्चित किया कि नोट बदलने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे और किसी ग्राहक को किसी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही, ग्राहकों को करेंसी से संबंधित आवश्यक रूप से जागरूक भी किया गया, जिसमें बताया गया कि किन परिस्थितियों में नोट बदले जा सकते हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की यह पहल लोगों के बीच काफी सराही गयी है और अन्य बैंकों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है