बैकुंठपुर में कला जत्था ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पटना के बिहटा से आयी रौशनी ग्रुप कला जत्था की ओर से शुक्रवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के सिघवलिया प्रखंड के हरपुर टेंगराही नोनिया टोला में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया और छह नवंबर को मतदान केंद्र जाकर वोट करने की अपील की गयी. इधर, गोपालगंज के संत दुर्गा फाउंडेशन की टीम ने भी सदर अस्पताल परिसर व अन्य निर्धारित स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक किया. कलाकारों ने संदेश दिया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर नागरिक का वोट करना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
