कल से दिन में घटेगा तापमान, 29 अक्तूबर को बूंदाबांदी के आसार

गोपालगंज. उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. अभी दो दिनों तक इस गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है.

By Sanjay Kumar Abhay | October 25, 2025 3:59 PM

गोपालगंज. उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. अभी दो दिनों तक इस गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. अगले तीन दिनों में मौसम का रुख बदलने वाला है. फिलहाल जिले में कोई सक्रिय मौसम तंत्र नहीं है, जिसके चलते 28 अक्तूबर तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान दिन व रात का तापमान बढ़ा रहेगा, मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार 29 अक्तूबर से अगले तीन दिनों तक गोपालगंज समेत उत्तर बिहार व पूर्वी यूपी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस समय दक्षिणी अंडमान सागर के आसपास मध्य क्षोभमंडल तक विस्तृत चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके प्रभाव से 26 अक्तूबर तक दक्षिण-पूर्वी और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. सोमवार यानी छठ के दिन से बादलों का घेरा बनने लगेगा. यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और 29 अक्तूबर के आसपास उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में वर्षा की स्थिति पैदा कर सकता है. हालांकि, इसकी पुष्टि मौसम तंत्र के पूरी तरह विकसित होने के बाद ही हो पायेगी. इस बीच, तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. आगामी 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि आ सकती है. हालांकि, अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा है. आर्द्रता का स्तर अधिकतम 95 प्रतिशत और न्यूनतम 50 प्रतिशत दर्ज किया गया. तापमान में बढ़ोतरी के चलते दिन में लोग गर्मी से परेशान रहे. छठ के नहाय-खाय के दिन गोपालगंज की हवा का एक्यूआइ 230 अंक पर पहुंच गया. दो इलाके रेड जोन में आ गया. वहीं दीपावली पर जमकर पटाखों को बजाने के साथ रोज शहर में बच्चे पटाखा बजा रहे हैं. जिससे एक्यूआइ दो सौ से ऊपर बना हुआ है. सबसे प्रदूषित इलाका पुलिस लाइन, दूसरे पर हजियापुर का इलाका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है