जादोपुर में छठ घाट पर टेंट लगाते समय किशोर को लगा करेंट, हालत गंभीर
गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के नया टोला भटवा गांव में छठ पर्व की तैयारी के दौरान शनिवार को एक किशोर करेंट की चपेट में आ गया.
गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के नया टोला भटवा गांव में छठ पर्व की तैयारी के दौरान शनिवार को एक किशोर करेंट की चपेट में आ गया. घटना उस समय हुई, जब गांव के छठ घाट पर टेंट लगाने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक एक लोहे के पाइप में करेंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आने से सदैव पटेल का पुत्र 16 वर्षीय अंकित कुमार गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल करंट की सप्लाई बंद कर दी और घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार किशोर के दोनों हाथ और पैर में करेंट के निशान पाये गये हैं. उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि छठ पर्व को लेकर घाट पर टेंट और सजावट का काम चल रहा था. बिजली का कनेक्शन अस्थायी रूप से जोड़ा गया था, जिससे तार के संपर्क में आने पर यह हादसा हुआ. वहीं, घटना की सूचना जादोपुर थाना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि पर्व के दौरान अस्थायी कनेक्शन सुरक्षित ढंग से जोड़े जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं टाली जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
