तीन माह से लापता किशोरी सकुशल बरामद, कोर्ट में पेश कर परिजनों को सौंपी गयी

गोपालगंज. तीन माह पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हुई एक किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.

By GOVIND KUMAR | October 22, 2025 6:35 PM

गोपालगंज. तीन माह पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हुई एक किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. किशोरी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह अपनी मर्जी से अपने रिश्तेदार के साथ बाहर चली गयी थी. मामला नगर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी तीन माह पहले गोपालगंज कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने जब खोजबीन की, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. कई दिनों तक कोई सुराग नहीं मिलने पर किशोरी की मां के बयान पर नगर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने जांच के दौरान किशोरी के रिश्तेदार सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी तनवीर आलम पर शक जताया था. इसी बीच दो दिन पूर्व किशोरी अचानक घर लौट आयी. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने किशोरी को अपने संरक्षण में लेकर कोर्ट में पेश किया. अदालत के आदेश पर किशोरी को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है