लालकुआं से कोलकाता के बीच थावे होकर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, ट्रेन में लगेंगे 18 कोच, रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी
थावे. ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए कोलकाता- लालकुआं के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की अधिसूचना जारी की गयी है.
थावे. ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए कोलकाता- लालकुआं के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की अधिसूचना जारी की गयी है. इस गाड़ी में कुल 18 कोच लगाये जायेंगे. इसकी जानकारी वाराणसी रेल मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 05060/05059 लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं (वाया कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, छपरा, सीवान) ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन लालकुआं से 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को तथा कोलकाता से 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को 07 फेरों के लिए चलेगा. 05060 लालकुआं-कोलकाता ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 मई को लालकुआं से 13:35 बजे प्रस्थान करेगी और किच्छा से 13:57 बजे, भोजीपुरा से 15:10 बजे, पीलीभीत से 16:00 बजे, पूरनपुर से 17:05 बजे, मैलानी से 18:30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18:55 बजे, गोरखपुर से 02:15 बजे, कप्तानगंज से 03:02 बजे, पडरौना से 04:02 बजे, तमकुही रोड से 04:52 बजे, थावे से 05:50 बजे, सीवान से 06:55 बजे होकर आसनसोल से 19:47 बजे, दुर्गापुर से 20:19 बजे, बर्द्धमान से 21:33 बजे, बैण्डेल से 22:25 बजे तथा नैहाटी से 22:55 बजे छूटकर कोलकाता 23:55 बजे पहुंचेगी. वहीं 05059 कोलकाता से 17 मई को 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और नैहाटी से 05:50 बजे, बैंडेल से 06:17 बजे, वर्धमान से 07:35 बजे, दुर्गापुर से 08:38 बजे, आसनसोल से 09:13 बजे, चितरंजन से 09:38 बजे, छपरा से 21:40 बजे, सीवान से 22:35 बजे, थावे से 23:20 बजे, तमकुही रोड से 23:55 बजे, दूसरे दिन पडरौना से 00:32 बजे, कप्तानगंज से 01:32 बजे, गोरखपुर से 02:45 बजे, लालकुआं 15:45 बजे पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
