राष्ट्रीय लोक अदालत के नोटिसों का तामिला कराकर भेजें रिपोर्ट
गोपालगंज. 10 मई को कोर्ट परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी ने थानेदारों के साथ बैठक की.

गोपालगंज. 10 मई को कोर्ट परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी ने थानेदारों के साथ बैठक की. इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में थानाध्यक्षों को सीजेएम ने कड़ा निर्देश दिया. राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालयों एवं अन्य विभागों के चिह्नित वादों में तैयार नोटिसों को थानों के माध्यम से तामिला के लिए भेजे जाने के संबंध में चर्चा की गयी. नोटिसों के तामिला प्रतिवेदन को हर हाल में लोक अदालत में उपलब्ध कराने का निदेश दिया. बैठक में उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को आगामी 10 मई की राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए भेजे गये सभी नोटिसों को संबंधित थाने के माध्यम से अतिशीघ्र तामिला कराकर तामिला प्रतिवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय को भेजने का निर्देशित किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में अपने-अपने क्षेत्र में आम जनता के बीच प्रचार-प्रसार करने के लिए भी निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है