अमेयां पश्चिम में छात्र-छात्राओं ने पत्र लिखकर की वोट देने की अपील

कटेया. छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, इसको लेकर हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है.

By Sanjay Kumar Abhay | October 17, 2025 5:56 PM

कटेया. छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, इसको लेकर हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. वोटरों से मतदान करने की अपील की जा रही है. स्कूली छात्र-छात्राएं भी अपने अभिभावक के पास पत्र लिख रहे हैं, कटेया प्रखंड के अमेया पश्चिम में स्थित सरकारी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने अभिभावक के नाम एक पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने अपने मां और पिता से अपील करते हुए लिखा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आप मतदान जरूर करें. अपने लिए तथा अपने आने वाली पीढ़ी के लिए छह नवंबर को बूथ पर जाएं और वोट डालें. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों में आयोजित किये गये हैं. वहीं चेतना सत्र में भी छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया है. प्रभातफेरी निकालकर गांव के लोगों को भी वोट के प्रति जागरूक किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है