सदर प्रखंड संसाधन केंद्र में लगी विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा
गोपालगंज. सदर प्रखंड संसाधन केंद्र पर पीबीएल कार्यक्रम के तहत सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
गोपालगंज. सदर प्रखंड संसाधन केंद्र पर पीबीएल कार्यक्रम के तहत सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विज्ञान श्रेणी में मध्य विद्यालय मंझरिया को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजोखर को द्वितीय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतहरा को तृतीय पुरस्कार मिला. वहीं गणित श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मध्य विद्यालय बसडीला को तथा द्वितीय पुरस्कार उत्क्रमित मध्य विद्यालय जादोपुर दुखहरन और मानिकपुर के प्रतिभागियों को प्रदान किया गया. कार्यक्रम में बीइओ दिनेश कुमार, लेखापाल विवेक रंजन, शशिकांत पांडेय सहित शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
