छात्र-छात्राएं प्रोत्साहन राशि के लिए 29 नवंबर तक जमा करें आवेदन, इंटर/मौलवी व फोकानिया प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सूचना जारी
गोपालगंज. जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2025 के लाभुक विद्यार्थियों के लिए अल्पकालीन सूचना जारी की है.
गोपालगंज. जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2025 के लाभुक विद्यार्थियों के लिए अल्पकालीन सूचना जारी की है. योजना के तहत इंटरमीडिएट- मौलवी परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं तथा फोकानिया परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जानी है. कुल 2268 विद्यार्थियों में से अब तक 1505 लाभान्वित किये जा चुके हैं, जबकि 763 विद्यार्थियों के आवेदन अब भी अप्राप्त हैं. कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित विद्यार्थी या उनके शिक्षण संस्थान 29 नवंबर तक आवेदन पत्र एवं आवश्यक कागजात जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, गोपालगंज में जमा कर दें. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. प्राचार्यों एवं अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे स्व-हस्तलिखित आवेदन के साथ सभी अनिवार्य दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराएं, ताकि भुगतान की प्रक्रिया में देरी नहीं हो. आवश्यक दस्तावेजों में स्व-अभिप्रमाणित अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन पत्र, निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक (आधार से जुड़ा हुआ) तथा एक पासपोर्ट आकार का फोटो शामिल है. कार्यालय ने कहा कि जिन विद्यार्थियों के आवेदन लंबित हैं, वे तत्काल आवश्यक कागजात उपलब्ध कराकर प्रोत्साहन राशि का लाभ सुनिश्चित करें. साथ ही संस्थानों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने विद्यालय/मदरसों के पात्र विद्यार्थियों को आवेदन की अंतिम तिथि की जानकारी दें, ताकि सभी लाभुक समय पर योजना का लाभ प्राप्त कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
