नशामुक्ति दिवस पर नुक्कड़ नाटकों से गूंजी जागरूकता की आवाज

गोपालगज. नशामुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GOVIND KUMAR | November 26, 2025 7:51 PM

गोपालगज. नशामुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में फैलते नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देना था. कार्यक्रम की जानकारी उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि नशा समाज और परिवार दोनों को तोड़ने का काम करता है, इसलिए इसके खिलाफ सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है. जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलाकारों की टीम ने शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड, जिला चौक सहित कई भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी. नाटक के माध्यम से यह दिखाया गया कि नशे की लत किस तरह व्यक्ति के जीवन, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को बर्बाद कर देती है. स्थानीय नागरिकों ने भी नुक्कड़ नाटक को ध्यानपूर्वक देखा और इसकी सराहना की. कई युवाओं ने इस अभियान से प्रेरित होकर नशे से दूर रहने और दूसरों को भी बचाने का संकल्प लिया. अमृतेश कुमार ने कहा कि विभाग आगे भी इसी तरह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ताकि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाये जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है