रात में औचक निरीक्षण के दौरान थावे थाने में एसपी ने दीं सख्त हिदायतें
थावे. सोमवार की देर रात जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने थावे थाने का औचक निरीक्षण किया.
थावे. सोमवार की देर रात जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने थावे थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से थाने की गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता के साथ मजबूत किया जाये. शराब से संबंधित अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह निगरानी रखने, गोपनीय सूचना तंत्र को सक्रिय करने और छोटी-बड़ी हर सूचना को गंभीरता से लेने को कहा. इसके अलावा एसपी ने थाने में दर्ज लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए इनके त्वरित निष्पादन का आदेश दिया. थाना परिसर, अभिलेखों और कार्य पद्धति की भी विस्तृत जांच की. उन्होंने पुलिस टीम को गश्त बढ़ाने, संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखने और जनता से संवाद मजबूत करने पर जोर दिया ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
