एसपी ने किया सिधवलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण

गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को सिधवलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का जायजा लेते हुए साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव एवं थाना संचालन से संबंधित सभी बिंदुओं की गहन समीक्षा की.

By GOVIND KUMAR | September 2, 2025 5:51 PM

गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को सिधवलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का जायजा लेते हुए साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव एवं थाना संचालन से संबंधित सभी बिंदुओं की गहन समीक्षा की. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने थाना सिरिस्ता, थाना दैनिकी रजिस्टर, मालखाना और लंबित मामलों का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए लंबित मामलों को त्वरित निबटाने पर बल दिया. साथ ही उन्होंने थाना परिसर को स्वच्छ और अनुशासित बनाये रखने की हिदायत दी. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत का निष्पक्ष और त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने थानाध्यक्ष को विशेष रूप से संवेदनशील मामलों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने और गश्ती व्यवस्था को और मजबूत करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है