एसपी ने नगर और साइबर थानों का किया वार्षिक निरीक्षण, दिये निर्देश

गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को नगर थाना एवं साइबर थानाें का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, थाना सिरिस्ता, थाना दैनिकी सहित विभिन्न अभिलेखों और कार्य प्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया.

By GOVIND KUMAR | August 27, 2025 7:26 PM

गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को नगर थाना एवं साइबर थानाें का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, थाना सिरिस्ता, थाना दैनिकी सहित विभिन्न अभिलेखों और कार्य प्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों से कार्यों की जानकारी ली तथा विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, थाने में आने वाले फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार और अभिलेखों के अद्यतन रखने पर विशेष जोर दिये. एसपी ने साइबर थाने में बढ़ते साइबर अपराधों के मामलों की समीक्षा की और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आम जनता को त्वरित न्याय और बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध कराना ही पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है. वार्षिक निरीक्षण को लेकर थाना परिसर में विशेष सतर्कता और गतिविधियां देखी गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है