आरक्षी अधीक्षक ने कई थानों का किया औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश

गोपालगंज. जिले में अपराध पर नकेल कसने और पुलिसिंग को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से एसपी लगातार सक्रिय हैं.

By GOVIND KUMAR | November 18, 2025 12:27 PM

गोपालगंज. जिले में अपराध पर नकेल कसने और पुलिसिंग को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से एसपी लगातार सक्रिय हैं. सोमवार की रात को उन्होंने मीरगंज, थावे और हथुआ थानों का अचानक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण, अनुसंधान में तेजी लाने तथा शराब कारोबार से संबंधित गोपनीय सूचना संकलन पर विशेष फोकस करने को कहा. उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निबटारे, थाने की अभिलेख व्यवस्था, थाना परिसर की स्वच्छता, जब्त सामग्री के उचित रख-रखाव सहित कई प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा की. एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और प्रत्येक मामले में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. इसके साथ ही जिले में अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए पुलिस एक्शन मोड में दिखी. एसपी के आदेश पर मंगलवार की रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती तेज कर दी गयी. पुलिस टीमों ने बैंक, एटीएम, बाजार, मुख्य चौक-चौराहों और सघन आबादी वाले इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया. देर रात तक पुलिस ने वाहनों की गहन जांच की. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तथा संभावित अपराध स्थलों पर विशेष निगरानी रखी. कई स्थानों पर पुलिस अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभालते हुए पेट्रोलिंग टीमों का मार्गदर्शन भी किया. अभियान के दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाये रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है