डांटने से नाराज पुत्र ने पिता पर किया चाकू से जानलेवा हमला, हालत नाजुक

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के माधव मटिहानी गांव में बुधवार की रात पिता ने अपने पुत्र डांटा, तो पुत्र ने धारदार चाकू से हमला घायल कर दिया.

By GOVIND KUMAR | August 28, 2025 5:59 PM

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के माधव मटिहानी गांव में बुधवार की रात पिता ने अपने पुत्र डांटा, तो पुत्र ने धारदार चाकू से हमला घायल कर दिया. जख्मी पिता विनोद कुमार सोनी को पहले हथुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, आरोपित पुत्र आशीष कुमार कहीं से लौटकर घर आया था. इस दौरान पिता ने उसके दोस्तों के सामने डांटा-फटकारा. इसी बात से नाराज होकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर पुत्र ने चाकू से वार कर दिया. घायल विनोद कुमार ने बताया कि आशीष अक्सर आवारा लड़कों के साथ घूमता है और किसी कामकाज में मन नहीं लगाता. कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं सुधरा. डांट-फटकार के बाद गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं मीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है