72 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी जब्त
गोपालगंज. बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामोसा ओवरब्रिज के समीप छापेमारी कर 72 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज. बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामोसा ओवरब्रिज के समीप छापेमारी कर 72 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही, तस्करी में उपयोग की जा रही टीवीएस स्कूटी को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्मवीर गांव निवासी सैयद अली के पुत्र छोटे आलम के रूप में की गयी है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सीमावर्ती इलाकों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को टीम ने संदिग्ध गतिविधि के आधार पर स्कूटी को रोककर जांच की, जिसमें देसी शराब की 72 लीटर मात्रा बरामद हुई. पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह शराब को आसपास के क्षेत्रों में सप्लाइ करने जा रहा था. उत्पाद अधिकारी ने बताया कि आरोपित को मद्य निषेध अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
