351 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो जब्त

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

By GOVIND KUMAR | October 31, 2025 6:49 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिले में शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में विशंभरपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो से 351 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि चुनाव के दृष्टिकोण से चलाये जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान ग्राम भोजछापर बांध के समीप एक बोलेरो को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान बोलेरो से भारी मात्रा में देसी चुलाई शराब बरामद हुई. पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद रजा अंसारी, पिता शमीम अंसारी, सिपाह खास थाना मांझा, गोपालगंज निवासी के रूप में हुई. पुलिस ने मौके पर ही बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया और आरोपी को थाना लाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब की अवैध तस्करी और वितरण पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सघन छापेमारी और वाहन जांच अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी कीमत पर चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शेगा नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है