वाहन जांच में 108 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

गोपालगंज. शराबबंदी कानून के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान 108 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

By GOVIND KUMAR | September 8, 2025 6:01 PM

गोपालगंज. शराबबंदी कानून के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान 108 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवां कला गांव निवासी जगन्नाथ सिंह के पुत्र अर्जुन कुमार सिंह के रूप में की गयी. कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने तस्करी में उपयोग की जा रही एक बाइक को भी जब्त किया है. उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित शराब तस्कर के खिलाफ बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शराब तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, स्थानीय स्तर पर तस्करों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गये हैं. इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है