18 कार्टन देसी शराब के साथ कार सवार तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ 18 कार्टन देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ 18 कार्टन देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. ये कार्रवाई गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोट नरहवा जांच चौकी के समीप की गयी. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से बड़ी मात्रा में देसी शराब की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद जांच अभियान चलाया गया. उत्पाद विभाग की टीम ने संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली. इसमें 18 कार्टन में पैक बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद हुई. मौके पर कार चला रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के गोपालपुर भैंसही गांव निवासी सुदामा यादव के पुत्र वकील कुमार यादव के रूप में हुई है. उस पर लंबे समय से अवैध शराब कारोबार में सक्रिय होने की आशंका जतायी जा रही है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. लगातार छापेमारी और जांच अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
