उचकागांव में पुलिस की कार्रवाई में अलग-अलग जगहों से छह आरोपित गिरफ्तार
उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर अलग-अलग मामलों में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर अलग-अलग मामलों में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार अरना गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट मामले में फरार चल रही महिला आरोपित पूनम देवी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पिपराही गांव में मारपीट मामले में फरार दो वारंटियों लक्ष्मण पासी और लड्डू पासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिविल कोर्ट में पेश किया. इधर थाना क्षेत्र के असंदापुर गांव में रविवार की देर रात गश्ती के दौरान पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन युवकों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान युवकों ने पहले गलत परिचय देने का प्रयास किया और देर रात दूसरे क्षेत्र में घूमने का संतोषजनक कारण भी नहीं बता सके. पहचान के बाद तीनों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भीतभेरवा निवासी वाल्मीकि कुमार, आदित्य वर्मा और संतोष कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने उन्हें धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर हथुआ अनुमंडलीय कोर्ट भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
