झड़प में सब इंस्पेक्टर, एएसआइ, चालक व चौकीदार घायल, चार आरोपित हुए गिरफ्तार

गोपालपुर थाने के बनकटा गांव में मंगलवार की रात हुए झड़प के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:31 PM

कुचायकाेट. गोपालपुर थाने के बनकटा गांव में मंगलवार की रात हुए झड़प के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में एक सब इंस्पेक्टर, एएसआइ, चालक और चौकीदार जख्मी हुए हैं. गोपालपुर थाने में जख्मी सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार के बयान पर 20 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने इसमें चार नामजद अभियुक्त महेश पासवान, सुशीला देवी, मीना देवी और अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पुलिस के अनुसार बनकटा गांव में नंदलाल मांझी और सुभाष मांझी के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो रही थी. मारपीट के दौरान किसी ने पुलिस को खबर दे दी. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मारपीट कर रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एएसआइ ज्ञानेंद्र कुमार, चालक बबुआ पाल और चौकीदार मृत्युंजय पांडेय घायल हो गये. पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घायल तीन ग्रामीण सीएचसी में भर्ती : बनकटा गांव में दोनों गुट के बीच हुई झड़प में महिला समेत तीन ग्रामीण घायल हो गये. घायलों में वंदना कुमारी, नंदलाल मांझी व विकास मिश्र शामिल हैं. बताया जाता है कि सोनहुला मिश्र के रहनेवाले विकास मिश्र को ग्रामीणों ने पुलिस का मुखबिर बताकर पिटाई कर दी, क्योंकि विकास मिश्र पुलिस टीम के साथ ही बनकटा गांव में पहुंचे हुए थे. वहीं बनकटा गांव में पुलिस ने 20 नामजद और 50 अज्ञात ग्रामीणों को अभियुक्त बनाया है. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस की कार्रवाई के डर से ग्रामीण गांव छोड़कर फरार हो गये हैं. वहीं, ग्रामीणों के फरार होने से गांव में बुधवार को सन्नाटा पसर गया था. इस संबंध में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है. उन्हाेंने कहा कि पुलिस पर हमला करने और वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में किसी भी हाल पर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version