विजयीपुर के 133 बूथों पर सेविकाएं सहायक बीएलओ की भूमिका में तैनात

विजयीपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर विजयीपुर प्रखंड के सभी 133 मतदान केंद्रों पर सेविकाओं की तैनाती सहायक बीएलओ की भूमिका में कर दी गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 4, 2025 7:23 PM

विजयीपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर विजयीपुर प्रखंड के सभी 133 मतदान केंद्रों पर सेविकाओं की तैनाती सहायक बीएलओ की भूमिका में कर दी गयी है. सेविकाएं मतदाताओं के पर्ची का मिलान कर उन्हें मतदान कर्मी के पास भेजेंगी, जहां मतदाता पहचान पत्र दिखाकर मतदान करेंगे. महिला मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने में भी सेविकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी. इसके लिए सेविकाओं को तीन दिन पहले से ही बाल विकास परियोजना कार्यालय के माध्यम से मतदान मार्गदर्शिका उपलब्ध करायी जा रही है. मंगलवार को परियोजना कार्यालय से पर्यवेक्षिका रीना कुमारी व तारा देवी ने सेविकाओं के बीच मार्गदर्शिका का वितरण किया. पर्यवेक्षिका रीना कुमारी ने बताया कि जहां सेविका उपलब्ध नहीं है, वहां सहायिका मतदान केंद्र पर ड्यूटी करेगी. सभी 133 केंद्रों पर 133 सेविकाओं की तैनाती सुबह सात बजे से प्रभावी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है