भोरे विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज को झटका, दो प्रमुख नेताओं ने थामा एनडीए का दामन

भोरे. भोरे विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी को उस समय झटका लगा, जब उसके दो सक्रिय नेताओं ने पार्टी छोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया.

By Sanjay Kumar Abhay | October 14, 2025 5:56 PM

भोरे. भोरे विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी को उस समय झटका लगा, जब उसके दो सक्रिय नेताओं ने पार्टी छोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया. पुराने जन सुराजी रहे पप्पू मिश्रा और पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश बैठा अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए. जन सुराज छोड़ने के बाद दिनेश बैठा ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान नहीं किया जा रहा था. चुनाव के समय पार्टी की कथनी और करनी में काफी अंतर देखने को मिला. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं, जिससे जनता में उनके प्रति सकारात्मक भावना बनी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि जनता की भावना और क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए उन्होंने और उनके साथियों ने एनडीए के समर्थन में आने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी जदयू में शामिल हुए, जिससे पार्टी के स्थानीय संगठन को मजबूती मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है