छठ पर्व और चुनाव को लेकर मांझा बाजार में बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था
मांझा. छठ पूजा और चुनाव को लेकर मांझा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. त्योहार और मतदान दोनों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है.
मांझा. छठ पूजा और चुनाव को लेकर मांझा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. त्योहार और मतदान दोनों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. बाजार के हर चौक-चौराहे, एटीएम और बैंकों के पास एसएसबी के जवानों की तैनाती की गयी है, जो लगातार गश्त कर रहे हैं. छठ पर्व के मद्देनजर बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है, वहीं चुनावी माहौल को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है. शनिवार को मांझा थाना के दारोगा मुन्ना कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों की तैनाती की गयी. जवानों को अलग-अलग टुकड़ियों में बांटकर पूरे बाजार क्षेत्र में सुरक्षा की निगरानी सौंपी गयी है. मांझा थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और शांति बनाये रखने के लिए पुलिस हर संभव सतर्कता बरत रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
