स्काउट-गाइड ने संभाली मतदाता जागरूकता की जिम्मेदारी
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है. स्वीप कोषांग के निर्देश पर अब स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं भी इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ गये हैं.
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है. स्वीप कोषांग के निर्देश पर अब स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं भी इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ गये हैं. गुरुवार को बैकुंठपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में स्काउट-गाइड के छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. छात्रों ने स्कूल परिसर में सभा कर मतदान के महत्व पर चर्चा की और शिक्षक व अभिभावकों से छह नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की. इस दौरान गोपालगंज बोल हर वोट अनमोल, छह नवंबर को बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाएं जैसे स्लोगनों से वातावरण गुंजायमान हो उठा. भारत स्काउट-गाइड के जिला संगठन आयुक्त रवि कुमार ने बताया कि जिले के जिन स्कूलों में स्काउट-गाइड की टीमें सक्रिय हैं, वहां चरणबद्ध तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
