मांझा में सरस्वती पूजा की तैयारियां जोरों पर, पंडाल निर्माण व प्रतिमा सजावट में जुटे श्रद्धालु

मांझा. विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर मांझा प्रखंड में जोरदार तैयारियां शुरू हो गयी हैं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 12, 2026 5:27 PM

मांझा. विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर मांझा प्रखंड में जोरदार तैयारियां शुरू हो गयी हैं. प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पूजा स्थलों की साफ-सफाई, पंडाल निर्माण और सजावट का काम तेज गति से चल रहा है. कलाकार मां सरस्वती की प्रतिमाओं को आकर्षक रूप देने में दिन-रात जुटे हुए हैं. कड़ाके की ठंड और ठंडी हवा के बावजूद श्रद्धालुओं और पूजा समितियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. सरस्वती पूजा को लेकर युवाओं, किशोरों और छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और निजी शिक्षण संस्थानों में भी पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रतिमा निर्माताओं के यहां अग्रिम बुकिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं, बाजारों में पूजा सामग्री की दुकानों पर चहल-पहल बढ़ गयी है और दुकानदारों ने सामग्री का भंडारण भी शुरू कर दिया है.

प्रतिमाओं को मनमोहक स्वरूप देने में जुटे मूर्तिकार

सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड से लेकर गांवों तक पूजा समितियों के गठन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. समिति के सदस्य पूजा की भव्यता, खर्च और कार्यक्रमों को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं. गांवों और मुहल्लों में कलाकार प्रतिमाओं को सुंदर और मनमोहक स्वरूप देने में लगे हैं. दानापुर निवासी प्रतिमा निर्माता मंटू ने बताया कि इस वर्ष छोटी-बड़ी मिलाकर करीब एक हजार प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनका परिवार कई पीढ़ियों से यह कार्य करता आ रहा है. प्रतिमाओं की कीमत आकार और सजावट के अनुसार एक हजार से पांच हजार रुपये तक रखी गयी है, जिसमें कई समितियों से अग्रिम राशि भी प्राप्त हो चुकी है.

चंदा संग्रह में जुटी बच्चों व युवाओं की टोली

पूजा उत्सव को भव्य बनाने के लिए बच्चे और युवा टोली बनाकर चंदा संग्रह में जुटे हैं. छोटे-छोटे बच्चे भी पूरे उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर मांझा प्रखंड में सरस्वती पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल बन चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है